नई दिल्ली, मार्च 9 -- UP Rain, Weather Update 9 March: उत्तर भारत में गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। दिन के समय तेज धूप निकल रही है और कई जगह पारा 35 डिग्री तक पहुंचने लगा है। इस बीच, पहाड़ी राज्यों में आज से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से यूपी समेत कई राज्यों में बारिश होने वाली है। यूपी के पश्चिमी इलाकों में 12 और 13 मार्च को बारिश क अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में 9-12 मार्च के बीच हीटवेव चलने वाली है। वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में 10-15 मार्च तक बारिश होगी। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 9 मार्च को भी बारिश व बर्फबारी होगी। इसके अलावा, यह बारिश 10-15 मार्च के बीच मध्यम स्तर तक पहुंच जाएगी। मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 औ...