संवाददाता, जुलाई 29 -- उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूर्वी यूपी में मानसून का मिजाज बदल गया है। इसके कारण पूर्वी यूपी में चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हुआ, जिसकी वजह से सोमवार को दिनभर बादल बरसते रहे। अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश होते रहने की संभावना है। मध्य प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हुआ है। इसके कारण मंगलवार को बारिश की तीव्रता में कमी रहेगी। वहीं एक और कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। यह बेहद ताकतवर है। जिसके कारण बुधवार और गुरुवार को पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। माना जा रहा है कि अगले पांच दिनों में जिले में करीब 100 मिलीमीटर बारिश और हो सकती है। बारिश से जहां लोगों को राहत हुई वहीं पूरे शहर में चौतरफा जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कत का भी सामना करना ...