नई दिल्ली, जुलाई 16 -- UP Weather Update: यूपी में मानसून की मेहरबानी बरकरार है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में बुधवार को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अनेक स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी और पूर्वी प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। 17 और 18 जुलाई को भी बारिश का ये सिलसिला जारी रह सकता है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। शाम और रात में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी मानसून सामान्य रहा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई...