लखनऊ, सितम्बर 24 -- यूपी में कुछ दिनों से मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर से बारिश होने की संभावना है। दशहरा से पहले कई जिलों में बारिश होगी। वैज्ञानिकों की माने तो 25 से लेकर 30 सितंबर तक अधिकांश हिस्सों में बदरा बरसेंगे। इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क और पूर्वी यूपी में कही-कहीं बारिश हुई। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर को पूर्वी यूपी में येलो अलर्ट जारी है। कई जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। वहीं, 25 सितंबर को भी बारिश होगी। इसके अलावा 26 से लेकर 30 तक पूरे यूपी में गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है। चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर भदोही, वाराणसी और चंदौली में येलो अलर्ट है। बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनग...