वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 13 -- शनिवार देर रात तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं हुई हल्की से मध्यम बारिश ने कानपुर को राहत दी। शहर के ज्यादातर हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। सुबह भी ऐसे झोके चले लेकिन बादल जल्द ही उड़ गए। इसका असर दिन में भी रहा। पारा तेजी से नहीं चढ़ सका। बदली होने से रात का पारा 1.0 डिग्री बढ़ा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मौसमी चक्रों के कारण गिरे तापमान के बाद एक बार फिर जल्द गर्मी से राहत मिल सकती है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 16 अप्रैल को संभावित है। इससे पहले 48 घंटे की गर्मी के बाद एक-दो दिन फिर राहत मिल सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा तो जो सामान्य से कम है। 15 अप्रैल से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 9 अप्रैल को आए पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी सिस्टमों के कारण प्रदेश में मौसम सामान्य हो गया था। अधिकतम और न्यून...