लखनऊ, सितम्बर 30 -- यूपी में मंगलवार को अचानक मौसम सुहावना हो गया। कानपुर-लखनऊ समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। हालांकि वैज्ञानिकों की मानें तो दशहरे पर भी ऐसे ही मौसम बने रहने की संभवना है। जिसे लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। कानपुर में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आसमान में बादलों ने डेरा जमाया और देखते ही देखते दृश्यता का स्तर काफी कम हो गया। इस बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकने लगी और तेज बारिश हुयी। बारिश से हालांकि जलभराव जैसी कोई समस्या सामने नहीं आयी लेकिन उमस कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश के कारण यहां होने वाला भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच एक दिवसीय मैच में बाधा उत्पन्न हुई। दरअसल, मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की भविष्यवाणी कर दी थी। शारदीय नवरा...