नई दिल्ली, फरवरी 22 -- UP Rain, Weather Update 22 February: देशभर में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच, नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया है कि 24 फरवरी की रात में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की दस्तक होगी। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 27 और 28 फरवरी, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 फरवरी को बारिश होगी। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 26-28 फरवरी को बारिश का अलर्टजारी किया गया है। इसके अलावा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी 25 और 26 फरवरी को बारिश होने जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 22 और 23 फरवरी, झारखंड में 22, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 22 फरवरी, असम, मेघालय में 22 और 23 फरवर...