लखनऊ, सितम्बर 2 -- यूपी में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ समेत एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान बादलों से घिरा रहेगा और कुछ स्थानों पर बारिश एवं गरज के साथ बौछारें पड़ने के साथ सामान्यतः बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो पिछले छह सालों म...