मुख्य संवाददाता, जून 26 -- UP Polytechnic: उत्तर प्रदेश में निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में गुणवत्तापरक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहली बार ग्रेडिंग हो रही है। जुलाई में ग्रेडिंग का परिणाम जारी होगा। संस्थानों में संसाधनों, फैकल्टी और परिणाम के आधार परमूल्यांकन किया जा रहा है। ए, बी, सी व डी ग्रेड प्रदर्शन के आधार पर निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों को दिए जाएंगे। हर साल ग्रेडिंग होगी, लगातार तीन बार सी या उससे खराब ग्रेड मिला तो संस्थान की मान्यता खत्म होगी। खराब ग्रेड पाने वाले संस्थानों को सुधार का अवसर भी दिया जाएगा। अगर कोई निजी पॉलीटेक्निक संस्थान सुधार के लिए प्रयास नहीं करेगा तो संचालन रोका जाएगा। उस समय जो विद्यार्थी उस संस्थान में पढ़ाई कर रहे होंगे सिर्फ उनकी पढ़ाई पूरी करने की मोहलत ही दी जाएगी, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य खराब न ...