नई दिल्ली, जून 23 -- UP Police SI Vacancy 2025: यूपी पुलिस में एसआई के 4543 पदों पर भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया अगले माह शुरू हो सकती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सब इंस्पेक्टर सीधी भर्ती की कवायद जल्द शुरू करने जा रहा है। कांस्टेबल के 19220 पदों पर नई भर्ती निकालने से पहले एसआई भर्ती निकालने का अहमियत दी जा रही है। गौरतलब है कि डीजीपी मुख्यालय द्वारा भर्ती बोर्ड को 19220 कांस्टेबल एवं उसके समकक्ष पदों एवं एसआई वं उसके समकक्ष 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती के लिए कुछ बिंदुओं पर शासन की मंजूरी मांगी गई हैं। शासन से अभी तक सहमति नहीं मिलने की वजह से इसमें और देरी हो सकती है। लेकिन इस बीच एसआई भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी तेजी से जारी है। अगले माह नई...