नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- UP Police SI Vacancy 2025: यूपी पुलिस में 4543 सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का चांस दिया गया है। अभ्यर्थी 12 सितंबर 2025 सुबह 6 बजे से 15 सितम्बर सुबह 6 बजे के बीच अपनी फॉर्म की डिटेल्स में करेक्शन कर सकते हैं। हालांकि अभ्यर्थी आवेदन पत्र में ओटीआर से प्राप्त किए गये (Fetched) विवरण और अपलोडे की गई फोटो को संशोधित नहीं कर सकेंगे। यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर थी। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांग पर संशोधन का मौका दिया है। भर्ती बोर्ड के अफसरों के मुताबिक दरोगा और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार शाम तक 15 लाख से अधिक आवेदन हो चुके थे। वहीं गुरुवार रात तक 21 लाख युवाओं ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 4242 स...