मेरठ, मार्च 17 -- UP Police Constable Paper Leak: एसटीएफ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में बिहार निवासी डॉक्टर शुभम मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पिछले 48 घंटे से पूछताछ की जा रही थी। आरोपी ने खुलासा किया है कि वह पांच और आठ फरवरी को पटना से फ्लाइट लेकर अहमदाबाद पहुंचा था और इसके बाद टीसीआई कंपनी के दो कर्मचारियों की मदद से कंपनी के वेयरहाउस में पहुंचा था। यहां आरोपी ने पेचकस और प्लास की मदद से सील बंद बक्सों को खोलकर उसमें से पेपर निकाला और इन्हें मोबाइल की मदद से स्कैन कर लिया था। इस काम के लिए रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा से 20 लाख रुपये में डील की थी। यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में गाजियाबाद से गुरुवार को चार आरोपियों को हिरासत में लिया था। इनमें से शुक्रवा...