नई दिल्ली, जनवरी 30 -- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके एडमिट कार्ड 3 फरवरी को जारी किए जाएंगे। बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप इसमें लिखा परीक्षा केंद्र, परीक्षाकी तारीख और समय के बारे में जानकारी दी जाएगी। अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही हो तो हेल्पलाइन नंबर 8867786192 फोन नंबर पर फोन कर सकते हैं। अब इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को तैयारी तेज कर देनी चाहि...