विवेक पाण्डेय, अक्टूबर 17 -- सरकारी नौकरी न मिलने की शिकायतें जहां अक्सर सुनाई देती हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे युवा भी हैं जो एक साथ कई नौकरियां हासिल कर रहे हैं। खासकर युवतियों में यह रुझान तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में यूपी पुलिस भर्ती में महिला कांस्टेबल के रूप में चयनित कई प्रशिक्षु युवतियों को अन्य विभागों में नौकरी के अवसर मिल गए। बेहतर करियर विकल्प मिलने पर उनका वर्दी से मोहभंग हो गया। उन्होंने पुलिस सेवा से खुद को अलग कर लिया। इसी वजह से गोरखपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 37 महिला रिक्रूटों ने ट्रेनिंग के बीच ही एक के बाद एक कर इस्तीफा दे दिया। जानकारी के मुताबिक, इन महिला आरक्षियों को 15 जून को नियुक्ति पत्र मिला था, जिसके बाद तुरंत पुलिस लाइन में ट्रेनिंग शुरू हो गई थी। प्रशिक्षण के दौरान इन महिलाओं ने फिजिकल, ड्रि...