नई दिल्ली, फरवरी 22 -- 60 हजार पदों पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के कुछ अभ्यर्थियों का कुछ कारणों से डीवी पीएसटी शेष रह गया था । अब 25 फरवरी को लखनऊ में उनका डीवी पीएसटी होगा और उनकी दौड़ 27 फरवरी को लखनऊ में ही होगी। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है जिन्हें डीवी/ पीएसटी / पीईटी के लिए बुलाया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों ने कुछ कारणों से उनके डीवी/ पीएसटी की तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था।विज्ञप्ति में कहा गया - 1. 20 अभ्यर्थियों की अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण दिनांक 25.02.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, लखनऊ में आयोजित की जायेगी तथा अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण मे अर्ह होने की दशा में इनकीशारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 27.02.2025 को 35 वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ मेंआयोजित की जायेगी।...