बरेली, फरवरी 14 -- बरेली में नकटिया पीएसी में हो रही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दौरान गुरुवार को फर्जी दस्तावेज पर दौड़ में शामिल होने आया अभ्यर्थी पकड़ा गया। प्रवेश के दौरान जांच में उसके दस्तावेज संदिग्ध मिले तो कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी उम्र अधिक है और उसने दो बार दसवीं की परीक्षा देकर अपनी उम्र कम करा ली है। उसके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उसके पास मिले दस्तावेजों की जांच कर रही है। पुलिस भर्ती दौड़ के दौरान गुरुवार को एक अभ्यर्थी प्रवेश करने आया तो उसके दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में संदेह हुआ कि उसकी उम्र अधिक है। उसके पास मिले दस्तावेज भी एडिट किए हुए लगे तो प्रवेश द्वार पर ही उसे रोक लिया गया। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोनू कुमार बताया जो एटा...