वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 7 -- UP PET Exam : यूपी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दौरान शनिवार को जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज केंद्र पर एक अभ्यर्थी की जगह दूसरा युवक परीक्षा देकर चला गया। प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के घंटों बाद जानकारी होने पर केंद्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट में खलबली मच गई। जार्जटाउन थाने में अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं, केंद्र के एक कर्मचारी पर भी लापरवाही का आरोप लगाया गया है। प्रयागराज के विभिन्न केंद्रों समेत जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज में भी शनिवार को प्रारंभिक आर्हता परीक्षा कराई हुई। केंद्र में सुबह की पाली में बलिया के अभ्यर्थी शुभम कुमार की जगह दूसरा युवक परीक्षा देने आया। बायोमैट्रिक जांच में संदेह होने पर लखनऊ कंट्रोल रूम से सूचना भी दी गई। आरोप है कि केंद्र में ड्यूटीरत कर...