नई दिल्ली, जून 6 -- UP PCS Mains Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा के लिए सफल 259 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं। निरस्तीकरण का कारण जारी करते हुए आयोग ने संबंधित अभ्यर्थियों को 11 जून की शाम पांच बजे तक पंजीकृत डाक से या स्वयं उपस्थित होकर अपील करने का अवसर दिया है। अनु सचिव ओंकार नाथ सिंह ने साफ किया है कि तय तिथि के बाद मिले प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। सबसे अधिक 138 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सिर्फ इसलिए निरस्त किए गए हैं क्योंकि उन्होंने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी निर्धारित तिथि एक अप्रैल तक आयोग कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की थी। एक अभ्यर्थी का आवेदन पत्र इसलिए निरस्त किया गया है क्योंकि उसने पीसीएस 2024 की बजाय 2023 का आवेदन पत्र जमा कर दिया था। एक अभ्यर्थी इंटर का प्रमाणपत्र उपलब्ध नही...