लखनऊ, जून 21 -- UP Monsoon: मानसून यूपी के सभी जिलों में पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश, 18 में आकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते के अंदर अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो सकती है। लखनऊ समेत 65 जिलों में 26 जून तक भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके साथ ही कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है। उधर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। बारिश और बादलों की आवाजाही के बीच अधिकतम तापमान में गिरावट भी भी दर्ज की गई है। अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के मुताबिक बीते 24 घण्टों में लखनऊ समेत खीरी, श्रावस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, हमीरपुर, सीतापुर में कुछ जगह भारी बारिश हुई है। सभी जिलों में गर्मी से काफी राहत मिली है। झांसी में अधिकतम ...