नई दिल्ली, मई 24 -- यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गए। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर व राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने परिणामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) में 87.66 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए जबकि आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में 94.62 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। मुंशी/मौलवी में अमेठी के मोहम्मद आकिब और आलिम में मुरादाबाद के फुरकान अली टॉपर हैं। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस साल मदरसा बोर्ड की परीक्षा में 88,082 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 68,423 परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले वालों में 33,869 छात्र और 34,554 छात्राएं थीं। उन्होंने बताया कि घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार सेकेंडरी में 42,439 और सीनियर सेकेंडरी में 17,544 परिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सेकेंडरी में ...