प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- UP Junior Aided Teacher recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए बुधवार देररात जारी कटऑफ से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के बिहार से यूपी वापसी की उम्मीद जगी है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उत्तर प्रदेश के सैकड़ों अभ्यर्थियों का चयन दो साल पहले दिसंबर 2023 में बिहार की शिक्षक भर्ती में हो गया था। नौकरी के लालच में बिहार जाकर पढ़ाने लगे थे।प्रमुख चयनित अभ्यर्थी और उनकी रैंक इसी के साथ यूपी की भर्ती के लिए प्रयासरत थे ताकि घरवापसी हो सके। जारी कटऑफ में बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी शामिल हैं जो वर्तमान में बिहार के विभिन्न जिलों में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। आरा जिले के जगदीशपुर ब्लॉक में प्रवक्ता सामाजिक विज्ञान के पद पर कार्यरत सहसों के सीपी सिंह सिंगरौर का नाम सामा...