विशेष संवाददाता, नवम्बर 4 -- UP Home Guard Vacancy 2025: यूपी में 45000 से ज्यादा पदों पर होमगार्ड की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने इसका शासनादेश जारी करने के साथ गाइडलाइन को भी मंजूरी प्रदान कर दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भर्तियों के लिए एनरोलमेंट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड यह भर्तियां कांस्टेबल भर्ती की तर्ज पर कराएगा। इस भर्ती में आवेदकों की उम्र 18 से 30 वर्ष होगी। आवेदक हाईस्कूल पास होना चाहिए। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी जा सकती है। लेकिन अब इसे 10वीं पास ही फाइनल किया गया है। सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होने के बाद शारीरिक मानक परीक्षा, दस्तावेजों का सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसमें सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम...