विशेष संवाददाता, सितम्बर 23 -- UP Home Guard Recruitment 2025: यूपी में 44 हजार होमगार्ड पदों पर होने वाली भर्तियों में इंटरमीडिएट यानी 12वीं परीक्षा पास करने वाले युवा ही आवेदन कर सकेंगे। अभी तक शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल थी। इसे इंटरमीडिएट करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। कुछ समय पहले होमगार्ड संगठन की समीक्षा के दौरान भर्तियों के लिए कई नए प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री के सामने चर्चा हुई थी। इसके बाद होमगार्ड भर्ती में आयु को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया। इसके तहत 45 वर्ष की जगह अब अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखने को कहा गया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों में भी बदलाव हो सकता है। इसमें पुरुषों को दो किमी. की दौड़ की जगह 25 मिनट में 4.8 किमी. और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी. दौड़ना होगा।बनेगा एनरोलमेंट बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इन प्रस्ताव...