लखनऊ, दिसम्बर 23 -- UP Home Guard Exam date : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41424 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार को लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी। यह परीक्षा वर्ष 2026 में 25, 26 और 27 अप्रैल को होगी। इस संबंध में कोई भी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से ली जा सकती है। होमगार्ड भर्ती के लिए करीब 25.30 लाख आवेदन फार्म भरे जा चुके हैं। तीन दिन होने वाली यह परीक्षा छह पालियों में होगी यानी हर दिन दो पालियों में परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। बोर्ड अभी तय करेगा कि परीक्षा केन्द्र किन-किन जिलों में और कितने होंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। ओएमआर आधारित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान के सवाल ही पूछे जाएंगे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखते रहे।होमग...