वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 4 -- यमुना नदी में आया उफान गोकुल बैराज से लगातार छोड़े जा रहे एक लाख क्यूसेक और मथुरा से आगरा के बीच हो रही बारिश के कारण है। हथिनी कुंड से छोड़ा पानी शुक्रवार को आगरा में दिखाई देगा। इसको लेकर सिंचाई विभाग ने नदी के तटवर्ती रह रहे लोगों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए हैं। दयालबाग और बल्केश्वर में कॉलोनियों में डुगडुगी पिटवाई गई है। स्पष्ट निर्देश हैं कि अब हर घंटे तेजी से नदी का जलस्तर ऊपर बढ़ेगा। जलभराव की स्थिति में लोग जरूरी सामान के साथ मकानों को खाली कर दें। ऐसे में तटवर्ती इलाके के लोगों ने यहां से सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है।लगातार बारिश से यमुना उफनाई, बाढ़ का खतरा ताजनगरी में बुधवार को इस सीजन में अब तक की सबसे भारी मूसलाधार बारिश हुई। करीब आधे घंटे की मूसलाधार बारिश से लो...