हिन्दुस्तान टीम, जुलाई 20 -- पूर्वी यूपी के कई जिलों में तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने बुन्देलखंड में कहर बरपा रखा है। यमुना, केन-बेतवा और चंबल समेत कई सहायक नदियां उफना गई हैं। 50 से अधिक गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। गांवों से पलायन की स्थिति बन गई है। झांसी में सिजार डैम क्षमता से अधिक भर गया है। दोनों गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। करीब 30 गांवों के संपर्क मार्ग पानी में डूब गए हैं। यातायात पूरी से ठप है। हमीरपुर में चंद्रावल नदी कहर बरपा रही है। करीब 20 गांवों से संपर्क कट गया है। तीन गांवों में पानी घुसने से जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है। यमुना पुल 48 घंटे के लिए बंद होने से स्थिति और भी विकराल हो गई है। संपर्क मार्गों पर पानी भरने से आने-जाने वालों को भारी मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं। महोबा के लगभग सभी बांध ...