हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 26 -- यूपी के बलिया में सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी पर सरयू की कटान और तेज हो गई है। आलम यह है कि बुधवार शाम से गुरुवार तक एक दर्जन से अधिक लोगों के आशियाने नदी में विलीन हो गए। यहां एक सप्ताह में 20 से अधिक मकान कटान की भेंट चढ़ चुके हैं। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। बाढ़ और कटान की मॉनिटरिंग तथा कटानरोधी कार्य करने के लिए बाढ़ विभाग की ओर से स्थापित बाढ़ राहत केंद्र भी गुरुवार को नदी में विलीन हो गया। अभी तक जिन लोगों के मकान नदी में समाए हैं, उनमें ओम प्रकाश यादव, अवध यादव, महेश यादव, चंद्रमा यादव, चनेश्वर यादव, नारायण यादव, श्रीकांत यादव, गोरख यादव, बंगाली यादव और हरेंद्र यादव, मकईया बाबा के स्थान के पास हंसराज यादव, गणेश यादव, परशुराम यादव, गोपाल नगर टाड़ी उत्तर टोला के नंदजी यादव, रमाकांत...