वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 2 -- यूपी के आगरा में चंबल नदी का जलस्तर शुक्रवार को 134 मीटर से घटकर 131 मीटर हो गया है, यानी खतरे के निशान से अभी भी 1 मीटर ऊपर बह रहा है। बाढ़ से बाह और पिनाहट क्षेत्र के 38 गांव प्रभावित हैं। तीन दिन से डूबे गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। लगातार बारिश से ग्रामीणों की चिंता बनी हुई है। प्रशासनिक टीमें मोटर वोट से राहत सामग्री पहुंचा रही हैं। झरनापुरा, उमरैठा का पुरा सहित नौ गांव के घरों में पानी भरा हुआ है। इन गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। बिजली की आपूर्ति बंद है। वहीं प्रशासन द्वारा दूसरे दिन भी राशन का वितरण किया गया। अभी भी गुढ़ा ,गोहरा,रानीपुरा, भटपुरा, झरनापुरा, डालपुरा, डोगरा, कछियारा ,रेहा , उमरैठा पुरा, मऊ,की मढैया में पानी भरा है।बाढ़ पीड़ितों को टैंट और भोजन उमरैठापुरा स...