मुख्य संवाददाता, जुलाई 10 -- UP DElEd Result 2025 OUT, 2nd 4th Semester Marksheet Download: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से बुधवार को विभिन्न बैच के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षार्थी यूपी डीएलएड 2nd, 4th सेमेस्टर रिजल्ट btcexam.in या updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपी डीएलएड 2023 बैच के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में 36 फीसदी प्रशिक्षु फेल हो गए हैं। 2023 बैच के द्वितीय सेमेस्टर में पंजीकृत 160405 प्रशिक्षुओं में से 160159 परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से 102408 (64 फीसदी) पास और 57691 (36.02 प्रतिशत) फेल हो गए। 246 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे, 44 का परिणाम अपूर्ण है, 13 का परिणाम रोका गया है, जबकि तीन अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए हैं। डीएलएड 2022 बैच के चतुर्थ...