नई दिल्ली, जुलाई 10 -- UP DElEd 2nd 4th Semester Result : उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने विभिन्न बैच के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी यूपी डीएलएड 2nd, 4th सेमेस्टर रिजल्ट btcexam.in या updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपी DElEd 2nd सेमेस्टर की परीक्षा 3 से 5 अप्रैल 2025 तक और यूपी DElEd 4th सेमेस्टर की परीक्षा 7 से 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी। रिजल्ट देखने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर यूजरनेम के रूप में और जन्मतिथि पासवर्ड के रूप में दर्ज करनी होगीUP DELED Result 2025 : यूपी डीएलएड रिजल्ट कैसे देखें स्टेज 1- आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर जाएं। स्टेज 2- होमपेज पर 'परीक्षा' सेक्शन में जाएं और 'रिजल्ट' ऑप्शन पर क्लिक करें। स्टेज 3: संबंधित कोर्स और सेमेस्टर का चयन करें। स...