नई दिल्ली, जनवरी 3 -- UP Cold, Weather Update 3 January: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। इस बीच, उत्तर प्रदेश में आज यानी कि तीन जनवरी को शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, उत्तराखंड में तीन और चार जनवरी को, पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान में आज और बिहार में तीन से पांच जनवरी के बीच कुछ जगहों पर शीतलहर चलेगी। वहीं, अगले सात दिनों तक उत्तर भारत में सुबह और रात के समय घने से बहुत घना कोहरा छाया रहने वाला है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा में सात जनवरी तक, पश्चिमी राजस्थान में पांच से आठ जनवरी के दौरान, पूर्वी राजस्थान में चार से आठ जनवरी के दौरान शीतलहर चलेगी। जम्मू कश्मीर, लद्दाख में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री से नीचे चल रहा है। हिमाचल प्...