लखनऊ, फरवरी 20 -- योगी सरकार ने बजट में मेडिकल को लेकर भी सौगात दी है। वित्त मंत्री ने बताया कि बलिया और बलरामपुर में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का भी ऐलान किया है। इसके लिए क्रमशः 27 करोड़ और 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी की कुल संख्या 120 से बढ़ाकर 250 करेंगे। वित्त मंत्री ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 80 मेडिकल कॉलेज हैं। जिसमें 44 राज्य सरकार द्वारा संचालित हैं। जबकी 38 प्राइवेट हैं। प्रदेश में 2 एम्स एवं आईएमएस बीएचयू वाराणसी और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में संचालित है। वर्ष 2024-25 में 13 स्वाशासी चिकित्सा महाविद्यालय एव पीपीपी मोड पर 3 जिलों महाराजगंज, संभल और शामली में नवीन मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। यह भी पढ़ें- UP Budget:...