उरई। संवाददाता, अप्रैल 25 -- यूपी बोर्ड की इंटर और हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। जालौन के यश प्रताप सिंह ने हाईस्कूल में टॉप किया है। यश ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किया है। यश ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों को दिया। यश ने बताया कि हर समस्या का मौके पर निस्तारण अध्यापकों ने किया। इससे उन्हें अपनी पढ़ाई और पेपर की तैयारी में काफी मदद मिली है। यश ने बताया कि आम दिनों में भी वह 13 से 14 घंटे पढ़ाई करते थे। परीक्षा के समय 18 से 20 घंटे पढ़ाई ने उन्हें यूपी का टॉपर बना दिया है। यश प्रताप को क्रिकेट में भी दिलचस्पी हैं। जनपद जालौन के रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज ऊमरी के छात्र यश प्रताप सिंह के पिता विनय कुमार सिंह इसी कॉलेज में प्रिंसिपल हैं। यश प्रताप सिंह के प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने पर पूरा जिला गदगद...