नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। रिजल्ट में सीतापुर जिले का जलवा दिखा। यहां 10वीं और 12वीं के टॉपटेन लिस्ट में 9 यहीं से शामिल हैं। दसवीं के परिणाम में सीतापुर जिले के सात छात्राओं ने प्रदेश के टॉप टेन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। वहीं, 12वीं की बात करें तो प्रदेश के टॉप टेन लिस्ट में जिले के दो छात्र-छात्राएं अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। दसवीं के परिणाम में प्रदेश टॉप 10 की लिस्ट में बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज शेखपुरा बिलारी के अर्पित वर्मा ने 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया है, इनका जिले में पहला स्थान है। चौथे स्थान पर सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज महमूदाबाद के आंचल वर्मा ने 97.33 प्रतिशत, छठे स्थान पर सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के आयुषी यादव ने 97 प्रतिशत अंक पाए हैं। ...