लखनऊ, फरवरी 18 -- यूपी बोर्ड: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र परीक्षा होने तक सोशल मीडिया से खुद को दूर रखें। अब तक अंग्रेजी में जो पढ़ा है, उसका रोज अभ्यास करें। खासतौर से अंग्रेजी में ग्रामर के नियमों को समझकर याद करें। किताब और प्रैक्टिस सेट में दिए सवालों का खूब अभ्यास करें। लेटर, एप्लीकेशन और आर्टिकल में सरल शब्दों का प्रयोग करें। हर सवाल का जवाब निर्धारित शब्द में ही लिखें। प्रमुख बातों को हाइलाइट करें। स्टोरी के नाम, करेक्टर, ऑथर्स और पोएट्स के नाम याद कर लें। समय प्रबंधन के लिये उप्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर दिये गए मॉडल पेपर का अभ्यास करें। सोमवार को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के फोन इन में यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी विषय में ग्रामर,लिटरेचर समेत अन्य से जुड़ी दिक्कतें ...