संजोग मिश्र, अक्टूबर 7 -- UP Board Exam: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के दौरान बिजली नहीं रहने पर भी प्रश्नपत्रों पर एआई आधारित कैमरों की नजर बनी रहेगी। बोर्ड परीक्षा के लिए बनने वाले तकरीबन आठ हजार केंद्रों में खासतौर से बने स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्रों को रखा जाएगा। सभी स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान बिजली कटौती का बहाना बनाकर केंद्र पर प्रश्नपत्र से छेड़छाड़ रोकने के लिए बोर्ड के अधिकारी अभी से पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं। एआई से निगरानी के लिए निजी कंपनियों के समक्ष प्रत्येक केंद्र पर पांच घंटे का पावर बैकअप उपलब्ध कराने की भी शर्त रखी गई है ताकि बिजली कटौती की आड़ में सीसीटीवी कैमरे बंद करके प्रश्नपत्र से छेड़छाड़ की आशंका दूर की जा सके। वैसे तो स्कूलों में व...