नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- UP Board 12th Toppers : यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड रिजल्ट upmsp.edu.in व upresults.nic.in के साथ-साथ हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी रोल नंबर डालकर चेक किया जा सकता है। यूपी बोर्ड इंटर में 81.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 12वीं में 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है। महक जायसवाल, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर- यूपी बोर्ड 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी बेहतर रहा है। इस साल टॅाप 10 में 10 स्टूडेंट्स ही शामिल हैं। यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 9.77 फीसदी अधिक यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 25,98,560 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से कुल 21,08,774 छात्र पास हुए हैं। ओवरऑल पास ...