मुख्य संवाददाता, जनवरी 24 -- यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षार्थियों के अंक अपलोड करने में किसी प्रकार गड़बड़ी की आशंका समाप्त करने के लिए बोर्ड ने इस साल मोबाइल एप में संशोधन करते हुए दो बार अंक अपलोड करने की व्यवस्था बनाई है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने पिछले साल मोबाइल की मदद से पहली बार प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने की व्यवस्था शुरू की थी। नई व्यवस्था होने के कारण परीक्षकों से मोबाइल एप पर एक बार ऑनलाइन के अलावा परंपरागत तरीके से ऑफलाइन अंक भी मंगवाए थे ताकि ऑनलाइन व्यवस्था में कोई अड़चन आने पर प्रायोगिक परीक्षा के अंक इधर-उधर न हो। प्रयास सफल होने के बाद इस साल पूरी तरह से ऑनलाइन अंक भरने के निर्देश दिए हैं। इस व्यवस्था में किसी...