नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- UP Board 10th Topper Yash Marksheet: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज 25 अप्रैल 2025, शुक्रवार को जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.11% है। यूपी बोर्ड 10वीं या हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। यश प्रताप सिंह रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के छात्र हैं। जानें यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर 2025 यश प्रताप सिंह को किस सब्जेक्ट में कितने अंक मिले-यहां एक क्लिक में देखें अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार, 10वीं टॉपर यश प्रताप सिंह को थ्योरी हिंदी में 70 में से 67 अंक, अंग्रेजी में 70 में से 68 अंक, गणित में 70 में से 69 अंक, साइंस में 70 में से 66 अंक प्राप्त हुए। इसी तरह सोशल साइंस में 70 में से 68 अंक व कला में 70 में से 69 अंक मिले हैं। प्रै...