प्रयागराज, नवम्बर 12 -- UPMSP UP Board 10th 12th Date Sheet 2026 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट में बदलाव किया गया है। यूपी बोर्ड 10वीं हिंदी और 12वीं सामान्य हिंदी की परीक्षाएं अब अलग-अलग होंगी। बोर्ड ने पांच नवंबर को जारी समय सारिणी ( UPMSP UP Board 10th 12th Date Sheet 2026 ) में परीक्षा के पहले दिन 18 फरवरी 2026 को सुबह की पाली में 10वीं (हाईस्कूल) हिंदी और 12वीं (इंटरमीडिएट) सामान्य हिंदी की परीक्षा एक साथ कराने का निर्णय लिया था। अनिवार्य विषय की इन दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या 43 लाख से अधिक होने से होने वाली व्यावहारिक परेशानी पर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने लगातार खबर प्रकाशित कर बोर्ड के अफसरों का ध्यान दिलाया था। आखिरकार बोर्ड को एक साथ एक ही पाली में परीक्षा कराने के अपने निर्णय को वापस लेना पड़ा। यह पह...