नई दिल्ली, फरवरी 20 -- बुधवार को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के फोन इन में इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने फिजिक्स के सवालों व समय प्रबंधन से जुड़ी दिक्कतें बताईं और समाधान पाया। निशातगंज स्थित एमकेएसडी इंटर कॉलेज के शिक्षक जसकरन सिंह ने 10 वीं और आलमबाग के बीएनलाल वोकेशनल इंटर कॉलेज के फिजिक्स प्रवक्ता अक्षय अस्थाना ने 12 वीं के छात्रों को सवालों के जवाब दिए। आप भी इन टिप्स को जानकर एग्जाम में टॉपर्स जैसे मार्क्स ला सकते हैं।यूपी बोर्ड: इंटरमीडिएट बीएनलाल वोकेशनल इंटर कॉलेज के फिजिक्स प्रवक्ता अक्षय अस्थाना का कहना है कि फिजिक्स में सूत्र, मात्रक और नियम अहम हैं। पूरे प्रश्न पत्र में करीब 60 फीसदी प्रश्न इसी पर आधारित होते हैं। स्टडी रूम में सूत्र और मात्रक लिखकर चार्ट पेपर में लगा ल...