लखनऊ, मार्च 17 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पांच केन्द्रों पर मूल्यांकन हुआ। लखनऊ में लगभग पांच लाख उत्तर पुस्तिकाएं जाचीं जानी है। पहले दिन 31 हजार कापियों का मूल्यांकन किया गया। हालांकि पहले दिन 500 से अधिक परीक्षक गायब रहे। वहीं बता दें पूरे राज्य में पहले दिन  कुल 3,01,17,723 उत्तरपुस्तिकाओं में  9,54,994 उत्तर पुस्तिकाओं का ही मूल्यांकन हुआ है। लखनऊ में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज, राजकीय विद्यालय गोमती नगर, राजकीय विद्यालय विकास एवं राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद समेत पांच केन्द्र बनाए गए हैं। पहले दिन 31 हजार कॉपियों की जांच की गई और 1654...