नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- UP BJP President LIVE: यूपी भाजपा अध्यक्ष के लिए आज लखनऊ में नामांकन होगा। कल नए अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। नामांकन और वोटिंग के लिए लखनऊ में भाजपा नेताओं और मंत्रियों का जमावड़ा हो चुका है। इस पद के दावेदार तो कई माने जा रहे हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के नाम की चर्चा बाकियों से कहीं ज्यादा है। पंकज शनिवार को दिल्ली से लखनऊ आ रहे हैं। वह चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। दोनों दिनों के कार्यक्रमों के लिए दिनभर सिलसिलेवार बैठकें हुईं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संजय राय को शनिवार को होने वाले नामांकन कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की घोषणा का कार्यक्रम डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय क...