नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- UP BJP President LIVE: यूपी भाजपा अध्यक्ष के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। भले ही कल उनके निर्वाचन का औपचारिक ऐलान होगा लेकिन उनका निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय हो गया है। पंकज चौधरी ने चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। खुद सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद भी पंकज के प्रस्तावकों में शामिल रहे। इससे पहले अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दोनों दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों के लिए शनिवार को दिनभर सिलसिलेवार बैठकें हुईं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संजय राय को नामांकन कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की घोषणा का कार्यक्रम डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में होगा। इस कार्यक्रम की जिम्मेद...