नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- UP BJP President LIVE: यूपी भाजपा अध्यक्ष के लिए कुछ देर में लखनऊ पार्टी कार्यालय में नामांकन होगा। कल नए अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। नामांकन से पहले लखनऊ में भाजपा नेताओं और मंत्रियों का जमावड़ा हो चुका है। अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी दिल्ली से लखनऊ पहुंच गए हैं। इधर, प्रस्तावकों का नाम भी तय हो गया है। दिल्ली से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में पंकज ने कहा कि लखनऊ जा रहा हूं। सभी सांसद को लखनऊ बुलाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष के बुलावे पर मैं भी जा रहा हूं। इस बीच पार्टी मुख्यालय पर सीएम योगी भी पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि पंकज चौधरी पांच सेट में अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे। इसके लिए दस नेताओं का नाम प्रस्तावक के रूप में तैयार किया गया है। इन नेताओं में सीएम योग...