नई दिल्ली, जून 18 -- यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। मिर्जापुर के सूरज पटेल ने पहला स्थान हासिल किया है। सूरज ने कुल 400 अंकों में 362.662 अंक पाए हैं। सूरज पटेल के पिता फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं। भदोही की शीबा परवीन ने 333.99 अंक हासिल कर दूसरा, जौनपुर की शिवांगी यादव ने 331.992 अंक पाकर तीसरा, मऊ के प्रदुम्न सिंह यादव ने 330.658 अंक पाकर चौथा और अररिया बिहार के रोशन रंजन ने 327.656 अंक हासिल कर पांचवां स्थान प्राप्त किया है। प्रवेश परीक्षा में कुल 344546 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और उसमें से 305439 यानी 89 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 304980 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इस बार कुल 88.52 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। इसमें 88.54% छात्राएं और 88.49% छात्र...