नई दिल्ली, जून 17 -- UP BEd Result 2025 Direct Link , bujhansi.ac.in : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट www.bujhansi.ac.in पर जारी कर दिया गया है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल, दूसरा स्थान भदोही की शीबा परवीन , तीसरा स्थान जौनपुर की शिवांगी यादव, चौथा स्थान मऊ के प्रद्युम्न सिंह यादव,पांचवा स्थान अररिया बिहार के रोशन रंजन, छठा स्थान शाहजहांपुर की अजीत शर्मा, सातवां स्थान मेरठ के विप्रष्ठ त्यागी, आठवां स्थान उन्नाव के विवेक शुक्ला, नया स्थान अलीगढ़ के मनीष मिश्रा और दसवां स्थान वाराणसी के विवेक कुमार पटेल ने हासिल किया है। प्रवेश परीक्षा में 344546 स्टूडेंड पंजीकृत थे और 305439 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 304980 सफल हुए, यह काउंसिलिंग के पात्र घोषित किए गए। तीन छात्र नकल ...