नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- UP BEd JEE 2025 Registration: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE), 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही बंद हो जाएगी। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अप्लाई करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तय की गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। तीसरी बार यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी को सौंपी गई थी।उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) की महत्वपूर्ण तारीखें- नोटिफिकेशन तारीख- 6 फरवरी 2025 आवेदन शुरू होने की तिथि- 15 फरवरी 2025 आवेदन की अंतिम तिथि (बिन...