प्रमुख संवाददाता, जुलाई 12 -- उत्तर प्रदेश में की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हुए करीब महीने भर बीत चुके हैं लेकिन काउंसलिंग शुरू नहीं हो पाई है। विश्वविद्यालयों में स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम जारी नहीं हो पाया है। ऐसे में प्रवेश काउंसलिंग शुरू नहीं हो पा रही है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में तो अभी परीक्षाएं ही चल रही हैं। 30 जून तक स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम के निर्देश हैं 15 अगस्त से पहले काउंसलिंग मुश्किल है। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विवि, झांसी ने किया था और 17 जून को परिणाम जारी किया था। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा व छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर सहित तमाम विश्वविद्यालयों के अभी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा के परिणाम जारी नहीं हुए हैं। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी विश्व...