नई दिल्ली, जुलाई 30 -- UP B.Ed Counselling 2025: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी की ओर से आज 30 जुलाई 2025 से उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त परीक्षा (यूपी बीएड 2025) की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर यूपी बीएड जेईई की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस वर्ष प्रदेश की करीब 2.5 लाख सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। रैंक की बाध्यता खत्म कर दी गई है, पहले काउंसलिंग राउंड में किसी भी रैंक के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।यूपी बीएड जेईई 2025 काउंसलिंग का शेड्यूल - यूपी बीएड जेईई की चॉइस फीलिंग प्रोसेस 31 जुलाई 2026 से शुरू होगी और 12 अगस्त तक अभ्यर्थियों को चॉइस फीलिंग का मौका दिया जाएगा। आवेदन के लि...